जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में शिक्षा को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बवाल देखने को मिलता रहता है. पिछले वर्ष के पुस्तक में भारत के नक्शे में दिल्ली गायब थी. इस वर्ष के पुस्तक में भारत के नक्शे में दिल्ली तो जोड़ दिया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा के मैप में कई विधानसभा क्रमांक बदल दिया गया. जिसके चलते छात्रों को विधानसभा के बारे में गलत जानकारी मिल रही है.
साल 2017-18 की नयी पुस्तक कक्षा सातवी सामाजिक विज्ञान (नागरिक शास्त्र) के अध्याय-2 राज्य की सरकार (पेज क्र.61 में) मानचित्र-छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्रों के क्रमांक गलत दर्शाए गए है. जिससे शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र को गलत जानकारी मिल रही है. वही शिक्षक भी मानचित्र में दी गई ग़लत जानकारी के आधार पर ही बच्चों को त्रुटिपूर्ण शिक्षा दे रहे है.
मानचित्र देखने से स्पष्ट होता है कि बीजापुर विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक 89 की जगह 71, कोंटा विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक 90 की जगह 70 और दन्तेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का क्रमाक 88 की जगह 69 बताया गया है. इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों के क्रमांक भी गलत दर्शाए गए है.
वही इस मामले के प्रकाश में आने के बाद राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी अशोक पांडे ने गलती मानते हुए आने वाले समय में सुधार किये जाने की बात कही है.