रणधीर परमार,छतरपुर। क्या एक कप चाय के लिए किसी को नोटिस जारी हो सकता है। सुनने में अटपटा लगे किंतु है यह सत्य घटना। ठंडी चाय देने के कारण अधिकारी को नोटिस जारी हो गया है। मामला हाईप्रोफाइल है। एसडीएम ने मामले में आपूर्ति अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले के राजनगर में अल्पप्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्हें ठंडी चाय सर्व कर दिया था। इस मामले में जिले के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजनगर अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से कल जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हूया पर 9 जुलाई को हुए मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उन्हें चाय नाश्ता परोसे जाने की जिम्मेदारी थी।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज को सौंपी गई चाय का स्तर ठीक नहीं था और उन्हें ठंडी चाय पिला दी गई जिसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इधर इस मामले में नोटिस जारी होने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है। सीएम हाउस ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने वहां न तो चाय मंगवाई और न ही पी है।

डाक विभाग ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को दिया सम्मान: रणजी ट्रॉफी जीतने पर जारी किया विशेष आवरण, MPCA के सचिव ने जताया आभार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus