राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के मेनका गांधी के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बयान सामने आया है. अजय विश्नोई के महिला सांसद के खिलाफ अपशब्द बोलने पर कहा कि महिला हमारी पार्टी की हो या न हो, महिला के लिए इस तरह बोलना सही नहीं है. इस मामले पर जो आवश्यक बात करनी होगी वह की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी प्रदेश प्रभारी का आरोप – कांग्रेस नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी

दरअसल जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी की सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अजय विश्नोई ने मेनका गांधी के विवादित ऑडियो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के कहने से जबलपुर का वेटरनरी कॉलेज घटिया सिद्ध नहीं हो जाता. लेकिन इससे यह सिद्ध होता है कि मेनका गांधी घटिया महिला है. अजय विश्नोई ने कहा कि मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद हैं.

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक ने कहा- मेनका गांधी घटिया महिला है, शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद हैं

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के आगरा के डॉक्टर को धमकी देते हुए मेनका गांधी का ऑडियो वायरल हुआ था. कुत्ते के इलाज को लेकर मेनका गांधी ने डॉक्टर को अपशब्द बोली थी. मेनका गांधी जिस डॉक्टर को धमकी दे रहीं थी वह जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज से पास आउट है.

इसे भी पढ़ें ः प्रदेश प्रभारी के साथ निगम मंडलों पर देर रात तक मंथन, सिंधिया समर्थकों का रहेगा दबदबा, प्रवक्ताओं की होगी छुट्टी !