अमित मंकोडी,आष्टा (सीहोर)। जिले के आष्टा ब्लॉक (Ashta Block) के देवबड़ला (Devbadla) के पास स्थित बिलपान में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिरों (ancient temples) और प्रतिमाओं (statues) के मिलने का सिलसिला जारी है। आज भी यहां खुदाई के दौरान चारभुजाधारी मां पार्वती (Devi parwati) की प्रतिमा निकली जो अपने आप में दुर्लभ है।       

MP का हिल स्टेशन पचमढ़ी: नवनिर्मित एयर स्ट्रिप पर 4 टूरिस्टों के साथ हेलीकॉप्टर ने भरी पहली उड़ान, कई शहरों से होगा सीधा जुड़ाव, टूरिस्टों की बढ़ी सुविधा  

मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में पुरातत्व विभाग 2016 से खुदाई चल रही है। मंदिर समिति द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक की खुदाई में पुरातत्व विभाग ने 11 मंदिरों की खोज कर ली है। जिसमें शिव, विष्णु, गोरा मैया, लक्ष्मीनारायण, पार्वती मैया आदि के मंदिर के प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा अनेक तरह की कलाकृति के पत्थर व अवशेष भी प्राप्त हुए हैं।     

कलेक्टर ने नहीं की अगवानी, तो मंत्री जी हुए नाराज: दौड़कर आए कलेक्टर-एसपी ने दिया गुलदस्ता, तब गाड़ी से उतरे माननीय, देखें VIDEO

आज भी खुदाई के दौरान एक प्रतिमा मिली है। प्रतिमा के संबंध में पुरातत्व अधिकारी जीपी सिंह चौहान ने बताया कि ये प्रतिमा देवी पार्वती की है। प्रतिमा ब्लैक स्टोन (काला पत्थर) की है। चारभुजाधारी प्रतिमा मौन मुद्रा में है। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतिमा बहुत कम देखने को मिलती है। आगे भी खुदाई का काम जारी रहेगा। जल्द ही यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

आष्टा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus