बिलासपुर. सरपंच संघ ने आज जनपद अधिकारी को भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पद से हटाने को कलेक्टर से गुहार लगाई है. सरपंच संघ का आरोप है कि मस्तुरी जनपद कार्यालय के अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी में पदस्थ रामसनेही राठौर सरपंचों से पैसे की अवैध उगाही करता है. निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिए राशि की मांग करता है. समय पर सत्यापन कार्य नहीं होने के कारण सरपंचों को कर्ज में डूबना पड़ जाता है.
नाराज सरपंचों ने आज बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद के नाम जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू को ज्ञापन सौंपकर मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर गौरेला क्षेत्र के दौरा में थे, जिसके चलते उनसे मुलाकात संभव नहीं हुआ तो मामले की जानकारी सरपंचों ने कलेक्टर को फोन के माध्यम से दी है. बाद में बिलासपुर लोकसभा सांसद लखनलाल साहू को भी ज्ञापन सौंपा गया.
अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी रामसनेही राठौर को हटाने की मांग में मस्तूरी से जनपद उपाध्यक्ष विनोद सिंह ठाकुर, नितेश सिंह ठाकुर, नकुल बंजारे आनंद सूर्या, धर्म भार्गव, रामकुमार यादव, अश्वनी सत्येंद्र जयसवाल, सतीश कुमार, ताराचंद, राजेंद्र राठौर और अन्य सरपंचगण उपस्थित रहे.