गोपाल कृष्ण नायक, रायगढ़. आईपीएल के पहले ही खरसिया क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस क्षेत्र में सट्टा खाईवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर खरसिया क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम तैयार की. जिसने कार्रवाई करते हुए तीन सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लाखों रूपये नगद, कई मोबाईल सहित लाखों की सट्टा पट्टी बरामद की है.

पकड़े गये पहले आरोपी का नाम राजेश अग्रवाल है जो कि चंदन ताल रोड खरसिया का रहने वाला है. इस आरोपी के पास से पुलिस ने 4 नग मोबाइल 42982/— रूपये नगद, कैलकुलेटर और 1 लाख 2 हजार 780 रूपये की सट्टा पर्ची बरामद की है.

दूसरे आरोपी का नाम गनपत राठौर है. जिसके पास से पुलिस ने 4 नग मोबाइल, कैलकुलेटर, नगदी 1 लाख 91 हजार 135 रूपये तथा 3.50 लाख की सट्टा पर्ची जब्त की है.

वही तीसरे आरोपी का नाम मनहरण राठौर है, जिसके पास से पुलिस ने कैलकुलेटर, 2100 रूपये नगद, 3100 रूपये का सट्टा पट्टी जब्त की है.

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.