धमतरी। मगरलोड में एक बार फिर टीचर का बेहरम चेहरा सामने आया है. मामला इलाके के प्राथमिक शाला शुक्लाभाठा का है. जहां पदस्थ पंचायत शिक्षक रवि कुमार ने तीसरी कक्षा के छात्र की इतनी बेदर्दी से पिटाई कर दी कि छात्र का मुँह और गाल सहित पीठ बुरी तरह से सूज गई है. इस घटना के बाद से मासूम छात्र सदमे में है और अब वह स्कूल जाने से भी कतराने लगा है. छात्र का नाम युवराज बन्दे बताया जा रहा है जो शुक्लाभाठा गांव का ही रहने वाला है. युवराज ने बताया कि टीचर ने उसे अपने पास बुलाकर उससे एक सवाल किया. जिसका वह जवाव नहीं दे सका. जिसके बाद टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

वही घटना के बाद घबराए छात्र ने इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी. जानकारी मिलते ही नाराज परिजनों ने स्कूल पर धावा बोल दिया. छात्र के परिजनों का कहना है कि टीचर आये दिन बच्चों से मारपीट किया करता है. जिसकी वजह से गांव के गई बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.

हालाकि घटना के बाद मौके की नजाकत को देखते हुए टीचर रवि कुमार ने छात्र के पालको से माफीं मांग ली है जिसके बाद यह मामला शांत हो गया. और परिजनों ने इसकी शिकायत किसी से नही की हैं.