दुर्ग. साइंस कॉलेज दुर्ग के टैगोर हॉल में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया. इस दौरान बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति औऱ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में अधिकतम समस्याओं का समाधान टेक्नोलॉजी से ही संभव है. नई टेक्नोलॉजी से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं. सम्मेलन में 200 से अधिक शोधार्थियों ने हिस्सा लिया. सभी उपस्थित शोधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

बता दें कि प्राचार्य डॉ. आर एन सिंह ने विद्यार्थियों को सतत परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में सम्मिलित शोधकर्ता नई टेक्नोलॉजी जानकर अपने शोध में सम्मिलित करें तो सम्मेलन की सार्थकता सिद्ध हो जाएगी.

सम्मेलन के अंत में सहसंयोजक डॉक्टर विकास दुबे ने सम्मेलन की सारगर्भित जानकारी दी. सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से विद्यार्थियों ने अपना शोध मौखिक और पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं को नई प्रणालियों से अवगत कराना था, ताकि शोध करते समय समस्याओं और उनके निवारण करने नई तकनीक की संभावनाओं का मंथन किया जा सके.

सम्मेलन की संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतीकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की. पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान पर आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर से अभिजीत कदम, द्वितीय स्थान पर पवन यादव और तृतीय स्थान पर रामनाथ और प्रशांत शिंदे रहे. मौखिक प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान पर अमृताकृष्णन, द्वितीय स्थान पर कंचन तिवारी और सीजू मिश्रा, तृतीय स्थान पर तृप्ति और चंद्र शेखर वर्मा ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम का संचालन भौतिक शास्त्र के नमन ठक्कर और कार्यक्रम में राज्य गीत का गायन शालिनी और उनकी टीम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आर एस सिंह, डॉ. अनीता शुक्ला, सीतेश्वरी चंद्राकर, डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा, डॉ. कुसुमांजलि देशमुख, डॉ. विकास दुबे, डॉ. नेहा दुबे और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा.

कार्यक्रम में प्रोफेसर एसके सिंह कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय, डॉक्टर केवीआर मूर्ति, डॉ. बीएस पाणिग्रही, डॉ. संजय धोबले डाॅ. डी.पी. बिसेन, को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. सभी वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने कोविड-19 के बाद हुए इस राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रशंसा की. साथ ही आयोजित टीम को बधाई दी.

 

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला