बलरामपुर. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर में बसा बलरामपुर आज जिला के रूप में प्रदेश में पहचाना जा रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस के मित्रों यही तो विकास है. मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस लंबे समय तक शासन करती रही लेकिन गरीबों का दर्द कभी समझने की कोशिश नहीं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे सत्ता में आए थे तब तेंदू पत्ता 400 रुपए की दर से खरीदा जाता था, अब 2500 कीमत है, ये विकास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आपका आशीर्वाद मिलेगा तो विकास की रफ्तार 4 गुना बढ़ जाएगी , क्योंकि अब दिल्ली में भी हमारी सरकार है. केन्द्र की मदद से विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास यात्रा पर वे आम जनता का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आए हैं. विकास यात्रा के माध्यम से किसानों को बोनस की राशि देने आए हैं. लेकिन ये काम कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहा है.