टोक्यो. दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का जापान में निधन हो गया. शनिवार की रात को दक्षिणी जापान की 117 साल की उम्र में एक महिला का निधन हो गया. किकाई के एक अधिकारी ने बताया कि नबी ताजीमा का शनिवार रात करीब आठ बजे एक अस्पताल में निधन हो गया. इन्हें जनवरी में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आखरी सांसे ली.नबी ताजीमा का जन्म 4 अगस्त 1900 में हुआ था. इस महिला की पांचवी पीढ़ी सहित कुल 160 सदस्य है. नवी जापान के चार मुख्य द्वीपों के दक्षिणी भाग क्यूशू पर कागोशिमा प्रांत के किकाई की रहने वाली थी.

करीब सात माह पहले, वायलेट ब्राउन का जमैका में निधन होने बाद उन्हें दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान होने का तमगा मिला था. वायलेट का निधन भी 117 वर्ष की आयु में ही हुआ था.

अमेरिका स्थित गेरोनोलॉजी रिसर्च ग्रुप का कहना है कि अब जापान की ही एक अन्य महिला शियो योशिदा विश्व की सबसे बुजुर्ग इंसान हैं. उनकी उम्र 116 वर्ष है.

बाता दे कि हाल ही में जापान के उत्तरी प्रांत होक्काइडो के निवासी 112 साल के मसाजो नोनका को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष की मान्यता दी गई थी. उनका जन्म 1905 में हुआ था. यानी वे ताजीमा से करीब पांच साल छोटे थे. गिनीज बुक द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया था. लेकिन नबी ताजीमा के बारे में जानकारी सामने आने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हें दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान के रूप में सर्टिफिकेट देने की तैयारी कर रहा था. अब ताजीमा के निधन के बाद क्या योशिदा को दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में स्वीकारते हुए सर्टिफिकेट दिया जाएगा या नहीं, इसे लेकर गिनीज बुक की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है.