दुर्गम पवन, बीजापुर। प्रदेश में 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तेंदूपत्ता बोनस तिहार का आयोजन किया गया है. कल 2 दिसंबर को बीजापुर से इसकी शुरुआत हुई थी. इसमें शामिल होने के लिए ग्रामीण सुखमन वेट्टी भी आया था, जो अब लापता हो गया है.

सुखमन वेट्टी दंतेवाड़ा के कोरलापाल पंचायत का रहने वाला है. वो बीजापुर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. लेकिन अभी तक वो अपने घर नहीं पहुंचा है, जिससे उसके परिजन चिंतित हैं.

लापता ग्रामीण के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद बारसूर थाना पुलिस ने ग्रामीण सुखमन वेट्टी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि कल कोंडागांव के 29, नारायणपुर के 8, केशकाल के 16 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के कुल 74 हजार संग्राहकों को 5 करोड़ 99 लाख का बोनस वितरित किया गया. वहीं बीजापुर में सीएम रमन सिंह ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 16 करोड़ 80 लाख रुपए का बोनस बांटा और 212 करोड़ रु के विकासकार्यों की सौगात दी.