रायपुर. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासी हलचलें तेज हो गई है. उनके बयान से कांग्रेस नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका और भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

इस मामले में जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि प्रहलाद पटेल भाजपा के किसान विरोधी चेहरा है. इन्हे किसानों की खुशहाली के बारे में जानकारी ही नहीं है. इन्हे केवल इनके 3 राष्ट्रीय मित्र के बारें में जानकारी है. छत्तीसगढ़ का किसान भूपेश सरकार के कार्यकाल में बहुत खुश है. यहां उनका कर्ज माफ किया गया. किसानों का धान 2500 रूपए प्रति क्वींटल की दर से समर्थन मूल्य में खरीदा गया. विभिन्न प्रकार रिपोर्ट से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ किसान कितना खुश है. यहां GST दर का आंकड़ा, इनकम टैक्स का आंकड़ा, बेरोजगारी दर का आंकड़ा यह सब बताता है कि जब किसान के जेब में पैसा आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- किसानों को राहत पहुंचाने कर्ज लेना भी मंजूर…

बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि किसानों को 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देकर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को दिवालिया बना रहे हैं. पटेल के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कर्ज लेना भी मंजूर है.

इसे भी पढ़ें : तपती दोपहरी में अब नंगे पांव स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, इस सेवानिवृत्त आईपीएस ने भेंट की चप्पल, सोशल मीडिया में जमकर हो रही तारीफ…

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ को दिलाविया करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं किसानों को राहत पहुँचाने के लिए जो भी हो करूंगा. मुझे कर्जा लेना पड़े तो लूंगा, लेकिन किसानों के सर पर कर्जा नहीं रहने दूंगा.

प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि राज्य को दिवालिया करने पर कांग्रेस आमदा है. अगर पैसा खर्च करना है तो जल जीवन मिशन पर करें. हमने 1431 करोड़ रुपए, चार गुणा पैसा छत्तीसगढ़ को दिया है. दूसरी किश्त दे दें, पैसा बचा रहेगा. पैसा जाएगा तो छत्तीसगढ़ की ही जनता को नुकसान होगा.