अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के आते ही प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई. साथ ही कई घटनाओं की भी खबरें आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना सिंगरौली जिले से सामने आई है. यहां एक नदी में अचानक बाढ़ आ गई. नाला पार करते समय चार लड़कियां बाढ़ के पानी में बह गई. इनमें से दो लड़कियों के शव मिल गए हैं. जबकि तीसरी लापता है. 6 साल की मासूम बच्ची झाड़ियों में फंस जाने से जिंदा बच गई है.
इसे भी पढ़ें ः यहां स्थापित हुआ सागर संभाग का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट, सीधे बेड पर होगी सप्लाई
घटना सरई तहसील के ग्राम कोनी स्थित चूनिया नदी की है. यहां कोनी गांव के 7 ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर जंगल लकड़ी लेने गए थे. जो शाम करीब 7 बजे के आसपास पहाड़ उतर कर गांव की ओर वापस आ रहे थे. इलाके में ज्यादा बारिश नहीं हुई थी लेकिन नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. 3 ग्रामीण पहले सफलतापूर्वक नाला पार करके निकल गए, लेकिन उनके पीछे आ रही चार लड़कियां चूनिया नदी को पार करते समय हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में बारिश होने के कारण नदी में बाढ़ आ गई.
इसे भी पढ़ें ः STF ने सराफा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई, विदेशों से करते थे सोने की स्मगलिंग, 1 करोड़ रुपए के साथ 3 किलो 75 ग्राम गोल्ड बरामद
जानकारी के मुताबिक बाढ़ में देखते ही देखते दो बच्चियां और दो सगी बहनें बह गईं. एक मासूम बहते हुए पेड़ के झाड़ी में फंस गई, जो कुछ देर बाद निकलकर बाहर आ गई. उधर, जो तीन लोग पहले नदी पार कर चुके थे, काफी इंतजार के बाद जायसवाल परिवार को पीछे आता नहीं देखा तो वे वापस लौटे. उन्होंने देखा कि नदी में बाढ़ का पानी आ गया है. जबकि जिंदा बची मासूम झाड़ियों में फंसी हुई है. उन्होंने बच्ची को झाड़ियों से निकाला. फिर रात 8 बजे बच्ची ने पूरी कहानी पुलिस और प्रशासन को बताई.
इसे भी पढ़ें ः बस कंडक्टर ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचकर कर रहा था ब्लैकमेल, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि कोनी निवासी 6 साल की सुप्रिया जायसवाल बच गई, जबकि 31 साल की अन्नू जायसवाल और 30 साल की उर्मिला जायसवाल का शव शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ ने एक साथ बरामद कर लिया. ग्रामीणों का दावा है कि दोनों बहनों की एक ही गांव में एक साथ शादी हुई थी. जबकि एक ही दिन एक समय में दोनों की मौत हुई और एक ही जगह पर शव बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें ः 370 पर बयान देकर बुरी तरह फंसे ‘दिग्गी राजा’, बीजेपी नेताओं ने जमकर सुनाई खरी खोटी, कहा- दिग्विजय का ये राष्ट्रीय पाप है