मुंबई. साल 2021 में कई वेब सीरीज ने लोगों के दिलों पर कब्जा किया है. बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों ने भी वेब सीरीज अपना ऐसा कमाल दिखाया है कि हर तरफ तहलका मच गया है. जिसकी गूंज कई दिनों तक सुनाई दी. दमदार कहानियों के साथ वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद ने भी सोशल मीडिया पर आग लगा दिया था. इन्हीं में से कुछ वेब सीरीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

तांडव

सैफ अली खान, गौहर खान और कृतिका कामरा की Tandav जैसे ही रिलीज हुई, तो उसने बवाल ही मचा दिया. नाम के अनुसार ही इस वेब सीरीज पर इतना ज्यादा तांडव हुआ कि वो बड़ी मुश्किल से शांत हुआ है. ये विवाद जीशान आयूब के बोले गए एक डायलॉग पर हुआ था जो कि लोगों को आपत्तिजनक लगा था. जिसके बाद लोगों ने भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम … 

द फैमिली मैन 2

मनोज बाजपेयी की ‘Family Man 2’ के पहले पार्ट के सफल होने के बाद इसका दूसरा पार्ट भी खूब चर्चा में रहा. लेकिन इसमें एक्ट्रेस समैन्था रुथ प्रभु द्वारा निभाए गए किरदार पर बवाल मच गया था. सामंथा को इस वेब सीरीज के सीजन 2 में आतंकी संगठन का सदस्य दिखाया गया था, जो कि तमिल समुदाय का था. इसी वजह से तमिल भाषा के लोगों ने कहा था कि उन्हें इसमें गलत ढंग से दिखाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे … 

बॉम्बे बेगम

इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज Bombay Begum पर भी जमकर बवाल हुआ था. इसमें 5 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज में एक सीन में 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है. इसके अलावा नाबालिगों के बोल्ड सीन्स भी हैं. जिस पर बाल आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेज जवाब मांगा था.