दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के बाकी मैच शुरू होने से पहले ही लाहौर कलंदर्स टीम को तगड़ा झटका लग गया है. इस फ्रेंचाइजी का एक खिलाड़ी हादसे का शिकार हो गया है.

Abu Dhabi में मैच की प्रैक्टिस के दौरान Lahore Qalandars के विकेटकीपर-बल्लेबाज Ben Dunk के चेहरे पर तेज गेंद लगी और फिर वह खूना-खुन हो गए. इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उनके होठ की सर्जरी की गई और 7 टांके लगाए गए.

इसे भी पढ़ें- Yami Gautam के बाद इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, हैरान हुए फैंस…

बता दें कि Lahore Qalandars के CEO Sameen Rana ने कहा कि 34 साल के Ben Dunk जल्द ठीक हो जाएंगे और 9 जून को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे’

इसे भी पढ़ें- PM Modi Address: 5 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, PMO ने दी जानकारी…

अच्छे फॉर्म में थे बेन

PSL 2020 में Ben Dunk अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे. 4 मैचों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 की औसत से 80 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 57* था जो उन्होंने Karachi Kings के खिलाफ बनाये थे.

कौन हैं बेन डंक

बेन डंक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 99 रन बनाए थे. उन्होंने नवबंर 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू किया था. फिर फरवरी 2017 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज डंक ने अभी तक 157 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 24.99 की औसत से 3374 रन बनाए हैं. नाबाद 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस फॉर्मेट में उनके नाम 18 अर्धशतक हैं.