बॉलीवुड का ट्रेंड बदलने वाली सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल ही में अपने फैंस को सलाह दिया है. जिसके कारण 70 के दशक की एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई है. जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दे रही हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने इंस्टा पर लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. जीनत ने 70-80 के दशक में फिल्मों में कदम रखकर बॉलीवुड की स्टाइल और ट्रेंड चेंज कर दिया था. उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ काम किया और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

जीनत अमान ने दी लिव-इन में रहने की सलाह

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने फैंस और चाहने वालों को शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप चुनने की सलाह दी है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में वो अपने डॉग लिली के साथ नजर आ रही है और उसे सबसे इंट्रोड्यूज करा रही है. उन्होंने बताया कि लिली को मुंबई को सड़क से बचाया गया था और तभी वे उनके साथ है. फिर उन्होंने लिखा – मेरी पिछली पोस्ट पर मुझसे किसी ने रिश्ते को लेकर सलाह देने के लिए कहा था. यह मेरी पर्सनल राय है, जिसे मैंने पहले कभी शेयर नहीं किया. यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको सलाह दूंगी शादी करने से पहले साथ रहे. यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं. यह मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपने समीकरण में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को टेस्ट करें. ऐसे करने से एक-दूसरे की कई सारी अच्छाई और कमियां पता चलती है, जिसे शादी से पहले कम किया जा सकता है. लोग क्या कहेंगे इस बारे में नहीं सोचना चाहिए.

1971 में किया था जीनत अमान ने डेब्यू

बता दें कि जीनत अमान (Zeenat Aman) ने साल 1971 में आई फिल्म हंगामा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो फिल्म हलचल फिल्म में नजर आई. इसी साल आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद जीनत अमान (Zeenat Aman) ने यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, चोरी मेरा, धरम वीर, छैला बाबू, शालिमार जैसी फिल्मों में काम किया था. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

इसके अलावा 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन ने उन्हें स्टार बना दिया था. इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगाया. वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म पानीपत में नजर आई थीं.