रायपुर. प्रदेश के एक कलेक्टर ने फिर से अनोखी पहल की है. इस पहल से कलेक्टर प्रसूता को न केवल गिफ्ट दे रहे है बल्कि पर्यावरण को बचाने अनोखी पहल की शुरुवात भी कर दी है.अक्सर अपनी सोच से  समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले कलेक्टर अवनीश कुमार शरण अब अस्पताल के प्रसूता गृह से डिस्चार्ज करने के बाद महिलाओं को वह गिफ्ट देंगे जो उन्हें वर्षों तक याद रहेगा. यह गिफ्ट महिलाओं के लिए न केवल यादगार साबित होगा, बल्कि अपने बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ-साथ उसे उस गिफ्ट की कद्र भी समझ में आने लगेगी.

अस्पताल में प्रसूता को पौधा गिफ्ट करते कलेक्टर

कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अब अस्ताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रसूता को पौधा गिफ्ट कर रहे है. कलेक्टर की इस सार्थक सोच को भावनात्मक रूप से जोड़कर भी देखा जा रहा है. कलेक्टर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रसूता और उसके परिवार को यह भी समझाया जा रहा है कि जिस प्रकार मां अपने बच्चे की परवरिश करेगी, वैसे ही इस पौधे की देखभाल भी करने की कोशिश करें. जैसे बच्चा बड़ा होकर अपने वंश को आगे बढ़ाएगा वैसे ही यह पौधा भी बड़ा होकर उस परिवार की कई पुश्तों को स्वच्छ वातावरण देने में अहम योगदान अदा करेगा.