दिल्ली. डॉक्टर का काम होता है सही उपचार करके मरीज को ठीक करना। बीमार पढ़ने पर मरीज सबसे पहले डॉक्टर के पास जाता है और उम्मीद करता है कि वह उनके द्वारा दी गई दवाई लेकर अच्छे होंगे। लेकिन राजस्थान के एक डॉक्टर की मानें तो दवाई के साथ-साथ ये हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बहुत जरूरी है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर इस डॉक्टर द्वारा दिया गया प्रिसक्रिप्शन वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने मरीज को हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है। राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 69 वर्षीय डॉक्टर दिनेश शर्मा वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक रह चुके हैं। फिलहाल वह रिटायर होने पर क्लिनिक संभालते हैं।

वायरल पर्चा शेखर नाम के व्यक्ति का है जो पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गया था। पर्चे में चार दवाईयां लिखने के बाद हनुमान जी की चालीसा करने की सलाह लिखी थी। पर्चे पर लिखा था डॉक्टर सिर्फ इलाज करता है, ठीक भगवान करता है। इस पर दिनेश का कहना है कि मैं मरीजों को आध्यात्मिक खुराक देता हूं। आध्यात्मिकता से तेज रिकवरी होती है।