रायपुर- राजधानी के भाटागांव इलाके से गुजरने वाली रिंग रोड से गुजर रहे राहगीर आज उस वक्त ठहर गए, जब सड़क पर फाउंटेन का नजारा दिखने लगा. दरअसल यह कोई फाउंटेन नहीं था, बल्कि शहर को पानी पिलाने वाली मुख्य पाइप लाइन थी, जिसके फूट जाने की वजह से फाउंटेन की तरह नजारा बन पड़ा था.

बताया जा रहा है कि रिंग रोड की सर्विस रोड को चौड़ा किए जाने का काम चल रहा है. इस दौरान ही चौड़ीकरण काम में लगे मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिस जगह खुदाई चल रही है, उसके नीचे मुख्य पाइप लाइन है.

पाइप लाइन फूटने की जानकारी जैसे ही नगर निगम प्रशासन को मिली, उसे दुरूस्त करने टीम मौके पर भेजी गई. मौके पर पहुंची टीम ने पाइप लाइन के मरम्मत के काम में जुट गई है. लेकिन पाइन लाइन फूटने की वजह से कई लाख लीटर पानी सड़कों पर यूं ही बह गया.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6SL-yOQ3rRk[/embedyt]