नई दिल्ली. रेलवे ने एक नई सेवा की शुरुआत कर लाखों यात्रियों को खुशखबरी दी है. ट्रेन के टिकट की बुकिंग के समय यदि आप कन्फर्म बर्थ को लेकर पक्का नहीं है तो IRCTC की वेबसाइट से आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं. इससे आप यह भी जान सकेंगे कि आपके टिकट कन्फर्म होने की कितनी उम्मीद है. ऐसा होने पर आपको यात्रा की प्लानिंग करने में ज्यादा आसानी होगी. IRCTC  ने सोमवार आधी रात से इस सर्विस को शुरू कर दिया है.

सीआरआईएस के आधार पर तैयार किया
आईआरसीटीसी के नए सिस्टम को CRIS के आधार पर तैयार किया गया है. इस तरह की सुविधा रेलवे द्वारा पहली बार शुरू की गई है. यह फीचर पिछले 13 साल के आंकड़ों के आधार पर काम करेगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस तरह के कई और नए फीचर जोड़े गए हैं.