संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी– नव विवाहिता के खुदकुशी मामले में लोरमी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के पति नितेश उर्फ नितेन्द्र राजपूत, सास सुमित्रा देवी और देवर मुकेश राजपूत के खिलाफ 304 ख के तहत अपराध दर्ज किया है. तीनों पर शादी के बाद मोटरसाइकिल नहीं देने के बाद कहकर प्रताड़ित करने का आरोप है.

आरोपी पति

 

डिंडोल गांव की बेटी का चौथे दिन मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बिलासपुर में डॉक्टरों की टीम ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, वहीं आज पांचवें दिन उसका नम आंखों से मायके वालों ने अंतिम विदाई दी. दरअसल शुक्रवार को नव विवाहिता की अचानक शाम 5 बजे मौत होने के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना को लेकर परेशान करते हुए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था.

वहीं इसकी शिकायत मायके वालों द्वारा थाने में करते हुए निष्पक्ष जांच करने के बाद दोषी ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की. साथ ही लोरमी के शव गृह में हुए पोस्टमार्टम और पुलिस के जांच में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया. मामले में मृतका का दोबारा पोस्टमार्टम के बाद उनके मायके वालों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने ससुराल वालों को कहा गया तो उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

 

दरअसल अब उसके बाद ससुराल वालों के द्वारा भी उसके चरित्र को लेकर शंका जाहिर की जा रही है. बता दें कि मृतक के ससुराल वालों का कहना है कि उस नव विवाहिता का डिंडोल गांव के ही एक युवक चैतराम उर्फ छोटू पिता सीताराम के साथ प्रेम संबंध था. जिसकी भनक उसके पति सहित ससुराल वालों को चल गई. जिससे वह चिंतित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में ससुराल वालों के द्वारा भी लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, और 4 दिनों बाद नव विवाहिता के शव का दोबारा पोस्टमार्टम के बाद शव का आज पांचवें दिन नव विवाहिता के गृहगांव डिंडोल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. और मामले में शिकायत के बाद दोनों पक्ष के बयान अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.