शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल पुलिस ( Bhopal Police) ने एक अनोखा ‘नकबजनी गैंग’ (Nakabjini Gang) का खुलासा किया है। ये गैंग तीन दोस्तों ने मिलकर बनाई थी। तीनों काफी लंबे समय से दोस्त हैं। तीनों नें मिलकर ‘नकबजनी गैंग’ बनाया और पांच नकबजनी और एक चोरी सहित आधा दर्जन वारदात को अंजाम दे डाला। हालांकि पुलिस ने एक मामले में जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। उसके बाद गैंग 6 वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों की पास से 6 लाख रुपए का चोरी का सामान जब्त किया है। मामले में अभी और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

इसे भी पढ़ेः मेरा क्या कसूर ‘मां’! जन्म देने के बाद नवजात को झाड़ियों में फेंक आई कलयुगी मां, घंटों ठंड में ठिठुरता रहा मासूम, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल 

तीनों दोस्त दिन के समय में सूवे घरों की रेकी करते थे। राते में मौका मिलते ही चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देते थे। घटना के समय एक दोस्त घर के बाहर पहरा देता था। वहीं दो दोस्त सूने घरों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे।

इसे भी पढ़ेः रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा

तीनों आरोपी होशंगाबाद और पिपरिया के रहने वाले हैं। वर्तमान में तीनो आरची सीमावर्ती जिला रायसेन के मंडीदीप में किराये का मकान में रह रहे थे। आरोपियों ने पूर्व मे भी अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम दिया था। राजधानी की मिसरोद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इेस भी पढ़ेः अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले पर कब्जाधारियों ने किया पथराव, पुलिस के साथ उलझे, कई गिरफ्तार 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus