रायपुर. राजधानी से लगे सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. सीएम बघेल ने घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे. जिसमें कोयला रहता है. इसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने में किया जाता है. यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी. जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग मलबे में दब गए.

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है. सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING: सिलतरा में बड़ा हादसा, राखड़ की खुदाई के दौरान 3 लोगों की मौत, 1 नाबालिग बुरी तरह घायल…

CG में पुलिसकर्मियों की हरकत से टूटी सगाई : शराब बेचने का आरोप लगाकर घर में पुलिस ने की मारपीट, वीडियो बना रही युवती का मोबाइल लूटकर बदसलूकी का भी आरोप

श्रीनगर में बर्फ से खेलते नजर आए CM : भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होने गए थे भूपेश बघेल, आज शाम लौटेंगे रायपुर

CG में ऐसे तय होती है वन ग्रामों की सीमा : देवी-देवताओं को कंधे पर उठाकर आदिवासी जहां तक चलते हैं, वही बन जाती है गांव की सीमा, राजस्व ग्राम बनने से आएगा ये बदलाव

मानवता शर्मसार ! पांच दिन के नौवजात शिशु को बेचने पहुंचे 4 आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार