पवन दुर्गम, बीजापुर. जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और माओवादी मुठभेड़ में सेना के जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शनिवार करीब 9.30 बजे को मिरतुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में हुई इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया.

सांकेतिक

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि जंगली क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना मुखबिर से मिली थी. उक्त स्थल के लिए फौरन जवानों को रवाना किया गया. डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर तीन माओवादी को ढेर कर दिया. घंटों तक चली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का शव बरामद कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने घटना स्थल से 1 थ्री नॉट राइफल, 2 भरमार बंदूक सहित अन्य हथियार बरादम किया गया है.

गौरतलब है कि माओवादियों द्वारा क्षेत्र में लगातार उपद्रव की घटनाये फैलाई जा रही है. नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उनकी निर्मम हत्या करने की वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के इन माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. दहशत गर्द नक्सलियों ने ग्रामीणों को नेताओं का विरोध करने, जूता मारे सहित विरोध करने का दबाब बना रहे है.