जशपुर. पंडरापाठ क्षेत्र में आंधी तूफान के बाद आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 की हालत गंभी बताई जा रही है. डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं दोरनापाल में तुफानी हवाओं ने जमकर तबाही मचाई है. तेज हवा से 50 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है. इसके अलावा कई घरों में पेड़ गिरने से लोग बाल-बाल बचे.

उड़ी अस्पताल की छत

तेज अंधड़ में दोरनापाल स्वास्थ केंद्र की छत भी उड़ गई. राहत की बात ये थी कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. इसके अलावा इलाके में बीजली के कई खंबे गिरने से विद्युत सेवा भी ठप हो गई है.

मंत्री ने दिया निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही मंत्री कवासी लखमा नुकसान के आंकलन का निर्देश दिया है. मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अधिकारियों को तत्काल दोरनापाल में राहत पहुंचाने और नुकसान का आँकलन करने का निर्देश दिया है.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें : तय समय से तीन दिन पहले पहुंचा मानसून, जानिए छत्तीसगढ़ में कब देगा दस्तक…