रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2022 के लिए 3 जून को जिलों में निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरने की शुरूआत हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में 4 जून तक सरपंच पद के लिए 1 और पंच पद के लिए 7 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः FCI में कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए जरुरी डिटेल्स…

बात दें कि प्रदेश के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत जनपद सदस्य के 6 पद, सरपंच के 108 पद और पंच के 631 रिक्त पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. नामनिर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 जून 2022 गुरूवार दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है.

इसे भी पढ़ें – UPSC Toppers: रिज्लट जारी होते ही खुद को मान लिया टॉपर, लेकिन सच्चाई सामने आने पर हुईं निराशा …

वहीं, 4 जून तक बलरामपुर जिले में पंच और सरपंच के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. कोरिया, रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और दंतेवाड़ा जिले में पंच के लिए 1-1 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.