सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीक बाघों का मूवमेंट बढ़ गया है। शहरी सीमा में मवेशी शिकार करते हुए एक बाघ नजर आया है। जिसे किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है, अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

घटना कलियासोत-केरवा के बीच की है। बताया जा रहा है कि कलियासोत इलाके में संस्कार वैली स्कूल के पास बाघ का मूवमेंट देखा गया है। बाघ का मूवमेंट इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। वीडियो एक दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो को रात में किसी ने शूट किया है। रात के अंधेरे में बाघ एक मवेशी का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो के आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने कलियासोत इलाके में गश्त तेज कर दी है। जिस इलाके में बाघ का मूवमेंट बढ़ा है उसके आसपास गांव और पिकनिक प्लेस है। बाघ के यहां लगातार आमदरफ्त से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दें इस इलाके में 2 बाघिन 1 बाघ का मूवमेंट लगातार दर्ज किया जा रहा है।