नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को बताया कि वजीराबाद में यमुना के तालाब के पानी के स्तर में कमी और हरियाणा से कच्चे पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में आज मंगलवार से जलापूर्ति प्रभावित होगी. 17 मई की सुबह से तालाब का जलस्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

ये भी पढ़ें: मुंडका अग्निकांड में ऑस्ट्रेलिया से आए दो मोटिवेशनल स्पीकर की भी मौत

हरियाणा भी यमुना में छोड़ रहा है कम पानी

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि वजीराबाद वॉटर वर्क्‍स में यमुना के तालाब का जलस्तर 674.50 फीट के सामान्य स्तर के मुकाबले 669.40 फीट तक कम होने और यमुना में हरियाणा द्वारा पानी को छोड़ने में कमी के कारण वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला उपचार संयंत्र में पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है. दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पानी का अग्रिम रूप से भंडारण करने का आग्रह किया और कहा कि तालाब का स्तर सामान्य होने तक लोगों के अनुरोध पर पानी के टैंकर भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अगर देश को कैंसर मुक्त बनाना है, तो सबसे पहले इससे जुड़े मिथकों और विकृत मानसिकता को मिटाने के लिए जन जागृति कार्यक्रमों में लानी होगी तेजी- सत्येंद्र जैन

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, बुराड़ी और छावनी क्षेत्र के कुछ हिस्से शामिल हैं. इनके अलावा पटेल नगर (ईस्‍ट और वेस्‍ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंदरपुरी और आसपास के इलाके, आंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाके, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, मूलचंद और आसपास के इलाके, कैंट के कुछ हिस्‍से और साउथ दिल्‍ली शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ाया: गोपाल राय

जितनी देर और जिस फ्लो से आता है पानी, फिलहाल नहीं आएगा

इन जगहों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी यानि अभी नलों में जितनी देर तक और जितने फ्लो से पानी आता है, उस पर असर पड़ेगा. वजीराबाद वॉटर वर्क्स में यमुना के तालाब का स्तर सामान्य से कम हो गया है. यमुना नदी में हरियाणा का कम पानी छोड़ना भी इसकी वजह है. इसके चलते वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला में वॉटर ट्रीटमेंट प्‍लांटों से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6732 मेगावाट तक पहुंच गई पावर डिमांड, स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग