सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका जमा करने का गुरुवार अंतिम दिन है. छात्रों ने अगर 10 जून तक उत्तर पुस्तिका जमा नहीं किया, तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. अब तक लगभग 90 प्रतिशत उत्तर पुस्तिका जमा हो चुकी है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि कल उत्तर पुस्तिका जमा करने का अंतिम दिन है. जिन विद्यार्थियों ने 5 जून को प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका ली थी, उन्हें 10 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना है. जमा नहीं करने की स्थिति में उनको अनुपस्थित माना जाएगा.

उन्होंने बताया कि लगभग 98% विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका लेकर गए हैं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाएं जमा हो चुका है. कई क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या की वजह से स्कूलों ने आंकड़े अपलोड नहीं किए हैं. इसीलिए जमा करने का प्रतिशत कम दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः विधायक निधि पर सियासत गरमाई, उठने लगी ये मांग 

गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनज़र बारहवीं बोर्ड की परीक्षा घर से ली जा रही है. इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 2,86,000 ज़्यादा विद्यार्थी पंजीकृत हैं. आंकड़ों की बात कहें तो ढाई लाख से अधिक छात्रों ने उत्तर पुस्तिका जमा कर परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है, जिन्हें अब परीक्षाफल का इंतजार है.