भोपाल। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 10वां दिन और देश में 86वां दिन है. आज उज्जैन से आगर-मालवा जिले को तरफ यात्रा बढ़ेगी. दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले इलाके से अब यात्रा गुजरेगी. अगले तीन दिन यात्रा आगर-मालवा जिले में रहेगी. 4 दिसंबर को शाम को राजस्थान में प्रवेश करेगी. सुबह 6 बजे उज्जैन के झालारा गांव से आज यात्रा शुरू हुई और सुबह 10 बजे आगर मालवा के तनोडिया गांव पर लंच ब्रेक के लिए रुकी. 3:30 बजे यात्रा फिर शुरू होगी. शाम 6:30 बजे आगर के छावनी चौक पर यात्रा पर ब्रेक लगेगा. रात्रि विश्राम कासी बरदिया में होगा. आज 24 किलोमीटर राहुल गांधी चलेंगे.

सड़कों को लेकर एक्शन में सीएम शिवराज

प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ी बैठक बुलाई है. आज शाम 6:15 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी. अधिकारियों से सड़कों की रिपोर्ट सीएम लेंगे. मुख्यमंत्री अफसरों को कई अहम दिशा निर्देश भी दे सकते हैं. बीते दिन ख़राब सड़कों को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी.

चुनावी साल में सरकार की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों पर नजर

मप्र में चुनावी साल में सरकार की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों पर नजर रखेगी. 7 दिसबंर को प्रदेश की 23 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मेलन होगा. 16 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. शाम 6:45 बजे से सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. ग्राम पंचायतों में मज़बूत स्थिति को लेकर प्रशिक्षण देने की तैयारी में है.

आज से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान

एमपी में आज से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के हितलाभ का वितरण शुरू होगा. बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम की हर ग्राम पंचायत में दिसंबर को समारोह होंगे. जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र दिए जाएंगे. बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदापुरम और हरदा की हर पंचायत को वर्चुअली जोड़ा जाएगा. बैतूल के भीमपुर विकास खण्ड के निशाना वन ग्राम में पेसा जागरूकता अभियान में भी शामिल होंगे. बीते दिन सरकार ने योजनाओं के लाभ के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया था.

बिजली कंपनी ने 13 असिस्टेंट मैनेजर, दो मैनेजर, 4 डिप्टी मैनेजर की रोकी सैलरी

भोपाल में बिजली के काम में लापरवाही बरतने वाले मैदानी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. बिजली कंपनी ने 13 असिस्टेंट मैनेजर, दो मैनेजर, 4 डिप्टी मैनेजर की नवंबर महीने की सैलरी रोक दी है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मुरैना सर्कल के अधिकारियों पर कार्रवाई की है. अधिकारियों को हर महीने कनेक्शन चेकिंग के टारगेट दिए गए थे. इन 19 अधिकारियों ने टारगेट के मुताबिक काम नहीं किया. ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं से जुड़े काम निपटाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus