विक्रम शाह ठाकुर. कुम्हारी( भिलाई). कुम्हारी के ग्राम जजंगिरी के एक कुएं में वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के मुताबिक गांव में जी रहने वाली देवती साहू पति स्व माधवरम साहू (83वर्ष) का शव एक कुएं से निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक मृतिका दो दिन से घर से लापता थी जिसकी जानकारी उसके परिवार वकों ने भिलाई-3 थाने में दर्ज कराई थी। कुएं में मृतिका के शव मिलने की जानकारी मिलते ही भिलाई 3 थाना प्रभारी संजीव मिश्र अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकाला गया।

लाश का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था और कमर में एक नारियल की रस्सी से पॉलीथिन में एक बड़ा सा पत्थर बंधा हुआ था। भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि बुज़ुर्ग महिला दिमाग से थोड़ी कमजोर थी। मृतिका के तीन बेटे एवं दो बेटियां हैं। पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।