नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने शॉपिंग फेस्टिवल का पर्यटन विभाग ने खाका पेश किया. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने निर्देश दिया कि शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारियों में कोई कमी ना रहे और इसका आयोजन विश्वस्तरीय हो.

खरीदारी के साथ-साथ डिस्काउंट को भी बढ़ावा

केजरीवाल सरकार की ओर से शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए खरीदारी के साथ डिस्काउंट को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसका उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. शॉपिंग फेस्टिवल में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. दिल्ली के व्यापारियों को इससे भारी मुनाफा होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा‌.

सीएम केजरीवाल ने की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर आज उच्चस्तरीय बैठक की है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह भी बैठक में मौजूद रहे. केजरीवाल सरकार के रोजगार बजट की शॉपिंग फेस्टिवल एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके विश्वस्तरीय आयोजन के लिए टूरिज्म विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने प्रेजेंटेशन रखी गई. इसमें पूरे शॉपिंग फेस्टिवल का खाका पेश किया गया. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न बाजार और व्यापारिक संगठनों की तरफ से मिले फीडबैक मुख्यमंत्री के सामने रखे गए.

ये भी पढ़ें: महज़ 30 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर सरकार ने कमा लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा, DHCFC अध्यक्ष ने CM को सौंपा चेक

शॉपिंग फेस्टिवल के साथ होटल-रेस्टोरेंट को भी जोड़ने की योजना

बैठक में तय हुआ कि शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन 4 क्षेत्रों में ध्यान में रखकर किया जाएगा. शॉपिंग फेस्टिवल में डिस्काउंट और पुरस्कार के साथ कला और संस्कृति, फूड एंड क्यूलिनेरी और मनोरंजन को प्रोत्साहित किया जाएगा. केजरीवाल सरकार शॉपिंग फेस्टिवल के साथ परिवहन और होटल-रेस्टोरेंट को भी जोड़ेगी. पूरे हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल इंडस्ट्री को साथ लाने की योजना है, ताकि इस फेस्टिवल को बेहतर बनाया जा सके. इससे दिल्ली के व्यापारियों को भारी मुनाफा होगा. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ेगा.

दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल

केजरीवाल सरकार ने बाजारों में फिर से रौनक लाने के उद्देश्य से कवायद तेज कर दी है. केजरीवाल सरकार ने अब राजस्‍व बढ़ोतरी के ल‍िए राष्ट्रीय राजधानी में द‍िल्‍ली शॉपिंग फेस्टिवल आयोज‍ित करने की तैयारी में है. इस शॉपिंग फेस्टिवल में शॉपिंग, भारी डिस्काउंट, फैमिली के साथ फन व एंटरटेनमेंट के अलावा हर तरह की चीजें उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर सैनिकों के लिए IGNOU ने तैयार की गई शैक्षणिक योजना, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं पढ़ाई, जानिए कोर्स के बारे में सबकुछ

इन चार क्षेत्रों को केंद्र में रखकर होगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन

शॉपिंग, डिस्काउंट एंड प्राइज

शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी को खास बनाने के लिए विशेष तरह के परिधान आभूषण क्रोकरी सहित विशेष उत्पाद उपलब्ध होंगे. इसमें खास बात है कि उपभोक्ताओं को काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे कि लोग दिल्ली की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़े उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित हों. इसके साथ ही दिल्ली की खरीदारी को महसूस कर सकें और लुत्फ उठा सकें, ऐसे इंतजाम होंगे. इस दौरान लोगों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

कला और संस्कृति

शॉपिंग फेस्टिवल में दिल्ली की कला एवं संस्कृति की झलक देखने को भी मिलेगी. इसके जरिए दिल्ली के पर्यटन को भी प्रमोट किया जाएगा. देश-विदेश से आने वाले लोगों को दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने प्रस्तावक

फूड एंड क्यूलिनेरी

शॉपिंग फेस्टिवल में लोग दिल्ली के खाद्य व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसमें दिल्ली के मशहूर छोले भटूरे, परांठे, दिल्ली की कचौरी, दिल्ली के रोल्स, दिल्ली का दही भल्ला, छोले समोसे, दिल्ली की चाट सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं.

मनोरंजन

शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को लुभाने के लिए मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा. शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए दिल्ली की सांस्कृतिक झलक पेश की जाएगी. इसमें संगीतकार, फिल्मी हस्तियां, हास्य कलाकार, नृत्य समूह आदि प्रस्तुतियां देंगे.