रायपुर- राजधानी रायपुर टाटीबंध चौराहे पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या से अब जल्द ही निजाद मिलेगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टाटीबंध चौहारे पर चारों दिशा में फ्लाईओवर बनाने टेंडर अवार्ड कर दिया है. अगले हफ्ते तक ठेकेदार से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. अधिकतम एक महीने में फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि रायपुर सांसद सुनील सोनी ने चुनाव जीतने के ठीक बाद हुए संसद सत्र के दौरान नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के निर्माण में आ रही लेटलतीफी को लेकर चर्चा की थी, तब उन्होंने इसका काम जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन दिया था. आज नई दिल्ली में एक बार सुनील सोनी की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात हुई. उन्होंने जानकारी दी कि टाटीबंध चौक से बिलासपुर, रायपुर और रिंग रोड की दिशा में फ्लाईओवर बनाने के लिए अवार्ड जारी कर दिया गया है. गुजरात की कंपनी शेवराक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को 119 करोड़ रूपए में यह ठेका दिया गया है.

बता दें कि टाटीबंध चौराहे की खराब डिजाइन की वजह से आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. औसतन एक दर्जन छोटी-बड़ी घटनाएं हर माह घटित होती है. अफसरों का दावा है कि फ्लाईओवर बन जाने से ढाई लाख से ज्यादा वाहन सीधे शहर के आउट स्कर्ट की ओर डायवर्ट किए जा सकेंगे, जिससे चौराहे पर ट्रैफिक जाम होने की दिक्कत खत्म हो जाएगी. एक आंकड़ों के मुताबिक टाटीबंध चौराहे पर साल 2019 में हुए 43 सड़क हादसों में से 12 की मौत हो गई, वहीं साल 2018 में 46 सड़क हादसों में 12 तथा साल 2017 में हुए 32 सड़क हादसों में 7 की मौत हो गई. इन हादसों की वजह चौराहे की डिजाइन को माना जाता रहा है. बीते 15 सालों में टाटीबंध चौक की डिजाइन में चार बार फेरबदल किया गया, लेकिन बेतरतीब निर्माण हर बार बड़ी मुसीबत लेकर सामने आती रही.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रायपुर सांसद सुनील सोनी की मुलाकात के बाद दिल्ली से आई जानकारी कहती है कि टाटीबंध चौक से बिलासपुर जाने वाली रूट पर टू लेन, रायपुर की रूट पर फोर लेन तथा रिंग रोड नंबर 2 की रूट पर फोर लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

धमतरी फोरलेन के निर्माण में आएगी तेजी

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद सुनील सोनी ने रायपुर-धमतरी फोरलेन के ठप्प पड़े काम को लेकर भी चर्चा की है. इस फोरलेन का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने काम बीच में ही बंद कर दिया है, लगभग साल भर हो गए, एनएच की इस सड़क काम काम दोबारा शुरू नहीं हो पाया. बैठक में नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नए सिरे से काम की प्रक्रिया तेज की जाएगी और ठप्प काम को दोबारा शुरू किया जाएगा.