Train Cancelled News: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव जारी है। संघर्ष के चौथे दिन भारतशनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही तोड़ दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक और फायरिंग की। भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने सीमावर्ती राज्यों के कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। इंडियन रेलवे ने जम्मू कश्मीर राजस्थान, पंजाब और राजस्थान से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को अगले कुछ दिन तक के लिए कैंसिल कर दी है।

पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

अंबाला रेल मंडल की तरफ से मिली जानकारी मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कुछ ट्रेनों के रद्द किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं और इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। सफर पर जाने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट देख लेंः-

3 घंटे में ही वादे से मुकरा पाकिस्तान: जैसलमेर में 6 धमाके, जम्मू के नगरोटा में दिखा ड्रोन, अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट

अगले कुछ दिन तक प्रभावित यह ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 15015 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (ASR-LKU) 14.05.2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 15016 लालकुआं- अमृतसर एक्सप्रेस (LKU-ASR) दिनांक 13.05.2025 को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (INDB-ASR) दिनांक 09.05.2025 को अम्बाला कैंट पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • ट्रेन नंबर 12024 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (ASR-SHC) दिनांक 10.05.2025 को रिशेड्यूल हो सकती है.
  • ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (NGP-ASR) दिनांक 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • ट्रेन नंबर 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (ASR-NGP) दिनांक 12.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ASR-NDLS) दिनांक 10.05.2025 को 35 मिनट देरी से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (NDLS-ASR) दिनांक 10.05.2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14542 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (ASR-CDG) 11.05.2025 को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर संख्या 14541 चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (CDG-ASR) दिनांक 10.05.2025 को कैंसिल रहेगी.

‘पाक‍िस्तान कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी…’, पाक के सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग को आया गुस्सा

  • ट्रेन नंबर 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (JUC-NDLS) दिनांक 10.05.2025 को  कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14679 नई दिल्ली जलंधर सिटी एक्सप्रेस (NDLS-JUC) दिनांक 10.05.2025 को
  • ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस (ASR-HW) दिनांक 10.05.2025 को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस (HW-ASR) दिनांक 10.05.2025 को कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 20807 विसाखाप‌ट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस (VKSP-ASR) 09.05.2025 और 10.05.2025 को नई दिल्ली पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विसाखाप‌ट्टनम एक्सप्रेस (ASR-VKSP) 10.05.2025 EWN 11.05.2025 को नई दिल्ली से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल (ASR-MMCT) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल (MMCT-ASR) 09.05.2025, 10.05.2025, 11.05.2025 और 12.05.2025 को हज़रत निजामु‌द्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (ASR-DBG) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 को सहारनपुर जं. से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (DBG-ASR) 09.05.2025, 10.05.2025, 11.05.2025 और 12.05.2025 को सहारनपुर जं. पर शॉर्ट कैंसिल होगी.
  • ट्रेन नंबर 74984 फाजिल्का-कोट कपूरा एक्सप्रेस (FKA-KKP) 10.05.2025, 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025 और 14.05.2025 तक कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 74981 कोट कपूरा-फाजिल्का एक्सप्रेस (KKP-FKA) 11.05.2025, 12.05.2025, 13.05.2025, 14.05.2025 और 15.05.2025 तक कैंसिल रहेगी.

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m