रायपुर. पूरी दुनिया में यूरिन से संबधित बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ल्ड इंकॉन्टिनेंस डे वीक 18 जून से 24 जून तक चलेगा. इस संबंध में राजधानी के लोटस हॉस्पिटल ने एक पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान डॉ आशीष शर्मा ने बताया की ये परेशानी आम तौर पर महिलाओं में पाई जाती है.इसका निदान संभव है.अगर किसी को इस तरह की परेशानी है तो इसका निदान लोटस हॉस्पिटल में हो सकेगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि,हॉस्पिटल में भी वर्ल्ड इंकॉन्टिनेंस डे वीक मनाया जा रहा है. इस दौरान हॉस्पिटल में एजुकेशन प्रोग्राम रखा गया है.इसमें लोगों को जागरुक किया जाएगा और बताया जाएगा कि आपको लाइफ स्टाइल में क्या-क्या चेंज करना है. इसके साथ ही डिस्काउंटेट प्राइज में इंवेस्टिगेट करेंगे और कॉउंसलिंग भी की जाएगी..
वहीं डॉ योगेश आर बरापात्रे ने बताया कि, पेशाब का कंट्रोल न होना यह महिलाओं में काफी देखा जाता है.अभी तक यह माना जाता था कि, इसका इलाज नही है यह उम्र के लिहाज से होता है.लेकिन ऐसा नही है इसका इलाज पूरी तरह से संभव है.और 90% इसका इलाज दवाइयों से होता है.सावधानी बरतने से इस बीमारी को दूर किया जा सकता है.