अनिल सक्सेना, रायसेन। सरकारी जमीन पर कब्जा और सरकारी बिजली सामान के अवैध रूप से इस्तेमाल के मामले में ट्रिगल हाइट्स बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के पार्टनर जुबेर कुरैशी पर रायसेन कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपी न्यूज चैनल सहारा समय का पत्रकार है। कोतवाली पुलिस ने विद्युत मंडल की शिकायत के बाद आरोपी पर धारा धारा 379 एवं विधुतअधिनियम 2003 की धारा 136 137 के तहत मामला दर्ज किया है। FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
दरअसल विधुत मंडल की विजलेंस ने पिछले दिनों रायसेन में जुबेर कुरेशी से जुड़ी कॉलोनियों में छापा मारकर जांच की थी। जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा और सरकारी बिजली सामान के अवैध रूप से इस्तेमाल की जानकारी सामने आई थी। बावजूद इसके विद्युत मंडल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। विद्युत मंडल के आला अधिकारी जुबेर कुरैशी पार्टी में शिरकत करते हैं। मामले में उनके शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- देश की बेटियों के साथ गलत काम करने वाले कौन हैं, यह सब जानते हैं
वहीं मामला भोपाल तक पहुंचने के कारण अब जाकर मजबूरी में विद्युत मंडल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें भी उन्होंने अन्य कॉलोनी के पार्टनर और मालिक पर बचा लिया है। ऊपर के दबाव होने के कारण मजबूरन विद्युत मंडल को कार्रवाई करनी पड़ रही है। मंडल के आला अधिकारी आरोपियों को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। विद्युत मंडल के अधिकारी पत्रकारों को वाइट देने से मना करनेअलावा प्रेस नोट आज नहीं दे सके। पूरी तरह रायसेन विद्युत मंडल (Raisen Electricity Board) बचाव की कोशिश करता नजर आ रहा है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर
मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Central Zone Electricity Distribution Company Limited) रायसेन के प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ट्रिगल हाईट्स बिल्डर्स एवं डेब्लेपर्स के पार्टनर जुबेर कुरैशी ने चोपड़ा मोहल्ला स्थित ग्रीनसिटी कॉलोनी (Greencity Colony) रायसेन में मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की शासकीय संपत्ति 140 केजी पीसीसी के 20 पोल चोरी कर अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही स्वीकृत 0.45 किमी एलटी लाईन के स्थान पर 1.44 किमी एलटी लाईन की स्थापना भी पाई गई। शिकायत पर धारा 379 एवं विधुत अधिनियम 2003 की धारा 136 137 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बिजली विभाग के विजलेंस ने मारा था छापा
दरअसल पिछले दिनों विदिशा जिले के गंजबासौदा में जुबेर कुरैशी के भाई जफर कुरेशी के फार्म हाउस, कॉलनियों और बेयर हाउस पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें बिजली की चोरी, विधुत मंडल के पोल और अन्य सामग्री का इस्तेमाल पाया गया। साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेयर हाउस निर्माण भी मिला है। इस पर जिला परेशान विदिशा ने दो बेयर हाउस जिसमें एक जफर कुरैशी और एक जुबेर कुरैशी के नाम को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। साथ ही कॉलनियों की बाउंड्रीवॉल सहित अतिक्रमण किया था। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कब्जा हटा दिया था। फिलहाल जफर कुरैशी जेल में बंद है।
ऑपरेशन प्रहारः रीवा से लाकर शहडोल में नशे का कारोबार करने वाले 4 गिरफ्तार, 406 शीशी कोरेक्स सिरप और लग्जरी कार जब्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें