मुंबई. अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने 29 दिसंबर को अपने पिता राजेश खन्ना की जयंती पर उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर में अभिनेत्री पिता के गाल पर किस करती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम … 

ट्विंकल खन्ना ने लिखा खास कैप्शन

अपने दिवंगत पिता के साथ अपना जन्मदिन शेयर करने वाली ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा कि “उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा उपहार थी, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में पहला कदम रखा था. यह हमारा दिन है, अभी और हमेशा के लिए.”

ट्विंकल के पोस्ट पर बॉबी देओल से लेकर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अभिनेता सिकंदर खेर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही एक्ट्रेस के फैन्स और कई हस्तियों ने राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया है. वहीं, इससे पहले, पति अक्षय कुमार ने ट्विंकल के लिए अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट डाला था.

इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे … 

बता दें कि राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा गया है. 70 के दशक में उनका स्टारडम देखने लायक था. अपने फिल्मी करियर में राजेश खन्ना ने कई हिट और यादगार फिल्में दी जिसमें इत्तेफाक, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफर, खामोशी, कटी पतंग, आन मिलो सजना, ट्रैन, आनंद, सच्चा झूठा, दुश्मन, महबूब की मेहंदी, हाथी मेरे साथी जैसे नाम शामिल है.