अभिषेक सेमर,तखतपुर. मस्जिद में नमाज़ अदा करते समय एक व्यवसायी का 4 लाख रुपये से भरा बैग पार करने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मस्जिद से चोरी के मामले में एक अरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी से तीन लाख रुपये बरामद कर लिए है.

मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर का है. जहां अंसारी खाद भंडार का संचालक नदीम अंसारी रोजना की तरह  7 अगस्त की रात को भी दुकान बन्द मंडी चौक स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने लगा. नमाज अदा करते वक्त उसने चार लाख रुपये से भरा बैग पास में ही रखा था. इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति मस्जिद में घुसा और ने नमाज अदा कर रहे व्यापारी का पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़े- देखियो वीडियो: मस्जिद में नमाज अदा कर रहा था व्यवसायी, तभी पीछे आया एक युवक और कर दिया नोटों से भरा बैग पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत

इस घटना के बाद मस्जिद सहित आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. घटना की जानकरी पीड़ित व्यवसायी द्वारा तखतपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी फेटेज की मदद से चारों को खोज निकाला.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी रायपुर का और दूसरा आरोपी तखतपुर का रहने वाला है. ये दोनों आरोपी नाबालिग है और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये इन आरोपियों के पास से तीन लाख रुपये नगद भी बरामद किये है. साथ ही आरोपियों से अभी भी पूछताछ जारी है.