संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिला पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सट्टा एप के माध्यम खिलाया जा रहा था। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के मैंच पर बोली लगाई जा रही थी। मामले में 10 लाख से अधिक का मसरूका जब्त कर लिया गया है।

 

इसे भी पढ़ेः बच्चे से शौचालय सफाई का मामलाः जांच में गलत मिली शिकायत, दुराग्रह के कारण छात्र के पिता ने लगाया था झूठा आरोप

जिले के बिरसिंहपुर पाली में आइपीएल मैच में सट्टा की आशंका के बीच बिरसिंहपुर पुलिस ने दबिश देकर राजकुमार जसवानी उर्फ विक्की के ठिकानों की जांच की। साथ ही आरोपी राजकुमार की निशानदेही पर कटनी निवासी 2 आरोपियो को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी यहां बड़े पैमाने पर आइपीएल मैच के दौरान सट्टे लगा रहे हैं। मामले में 10 लाख से अधिक का मसरुका जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला किडनैपिंग केस में ब्लैक मेलिंग की साजिश करने वाले दो पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज

बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 20 – 20 ओवर के खेले जाने वाले मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।कटनी से कनेक्शन आइपीएल में शहडोल संभाग के नगर और कस्बे से लेकर गांव-गांव सट्टा का खेल जारी है। पुलिस का कहना है कि कटनी से ये सट्टा ऑपरेट हो रहा है। इन दिनों इंटरनेट पर एप के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः यहां CMHO का भी फोन नहीं उठाते डॉक्टर साहब! चाय से जली मासूम दो घंटे दर्द से तड़पती रही, लेकिन नहीं आए डॉक्टर