इमरान खान, खंडवा। मवेशी चराने अपने घर से निकले दो बच्चों की नाले में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान

घटना खंडवा के किल्लौद ब्लॉक के अंबाखाल तिराहे की है। जहां दोनों बच्चे अपने घर से मवेशियों को चराने निकले थे, जिसके बाद वे खेतों की तरफ चले गए और नाले में नहाने उतर गए। नाले में बने कुआंनुमा गड्ढे में डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों ही बच्चे किल्लौद के रहने वाले थे। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों बच्चों को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें :  कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा