कर्ण मिश्रा/रवि रायकवार, ग्वालियर/दतिया। एमपी के दो शहरों में बीच सड़क पर बेल्ट-लात और थप्पड़ से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पहला मामला ग्वालियर का है। यहां निजी कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गए। इसके बाद छात्रों का एक गुट दूसरे गुट के दो छात्रों की बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी। वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं दूसरा मामला दतिया जिले का है। यहां बस का किराया मांगने कंडक्टर को महंगा पड़ गया। बस किराया मांगने पर युवकों ने रौब दिखाते हुए कंडक्टर की लात-थप्पड़ से पिटाई कर दी। साथ ही बाल पकड़कर घसीटा भी। स्टाफ ने बीच-बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो गया। दोनों ही मामलों में दोनों जिले की संबंधित पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
न्याय राजधानी ग्वालियर में निजी कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गए। इसके बाद छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के दो छात्रों की बेल्ट और घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कॉलेज के मेन गेट के सामने छात्रों का गुट पहले तो आपस में भिड़ जाता है। उसेक बाद एक गुट दूसरे गुट के दो छात्रों की बेल्ट और घूसों से जमकर पीट रहा है। वहीं कॉलेज में तैनात गार्ड लड़ाई छुड़ाने की जगह तमाशा देख रहे हैं। पूरा मामला महाराज पुरा थाना क्षेत्र के भिंड रोड का है।
इधऱ दतिया में दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में बस किराया मांगने पर बदमाश युवकों ने रौब दिखाते हुए कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही बचाव करने के लिए स्टाफ आया तो उसकी भी पिटाई कर दी। ये सब पूरा मामला इंदरगढ़ थाने से बमुश्किल 5 सौ मीटर दूर हुआ। बावजूद इसके पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
बस दमोह से जामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस में बदमाश युवकों का गैंग बैठ जाता है। कंडक्टर युवकों से बस भाड़ा मांगता है। इस पर सभी भाड़ा देने से इंकार कर देते हैं। कंडक्टर बस का भाड़ा लेने पर अड़ जाता है। इसके बाद सभी बदमाश युवक कंडक्टर को इंदरगढ़ कस्बे में उतार लेते हैं। इसके बाद उसे जमकर पीटने लगते हैं। सभी बदमाश चकबेना के बताये जा रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। पीड़ितों ने घटना की रिपोर्ट इंदरगढ़ थाने में की हैं लेकिन पुलिस एक भी बदमाश को पकड़ नहीं पाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक