हेमंत शर्मा, रायपुर। फिनोलेक्स केबल कंपनी के दो अधिकारियों द्वारा अपनी ही कंपनी को करोड़ों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। कंपनी के डीजीएम अरिंदम मजूमदार और सीनियर कमर्शियल ऑफिसर पी.शिवकुमार ने कंपनी का 7 करोड़ 22 लाख रुपये हड़प लिया। कंपनी प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत देवेन्द्र नगर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

फिनोलेक्स केबल्स के टेरिटरी हेड सेल्स सचिन त्रिवेदी द्वारा थाने में दी गई शिकायत के अनुसार। अगस्त 2019 में कंपनी के रमेश लालवानी, विनीत वेलांकर और विकास महाजन के द्वारा रायपुर आफिस में औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें ये पता चला कि अरिन्दम मजुमदार एवं पी.शिवकुमार के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मैन्यूवल लोकल चालान बनाकर बिना इनवाइस के करोडों रूपयों के सामानों को बेइमानीपूर्वक सामानों बिना बिल के बेच दिया और उससे प्राप्त राशि को कंपंनी के खाता में जमा न करवाकर बेईमानीपूर्वक हड़प लिया।

मामले में देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि कंपनी की ओर से एक शिकायत आयी है। दो कर्मचारियों ने करोड़ो का गबन किया है। धारा 408 के तहत दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही दोनो की गिरफ्तारी की जाएगी।