कुमार इंदर, जबलपुर। क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चोर प्रेमनाथ मल्हा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मल्लाह के साथ 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से आज 18 तोला सोना 4 लाख रुपये नगद, दो देशी पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस, दो न खाली कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह बात कबूल की है उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने थाना कोतवाली अंतर्गत 4 चोरी की घटना और एक लूट की घटना को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें : सिंधु नदी पर बना 100 साल पुराना पुल तेज बारिश में हुआ ध्वस्त, पानी में 3 लोग बहे 1 लापता

इससे पहले 9 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

इस मामले में इससे पहले भी पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 19 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए थे। वहीं 8 लाख रुपए भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जप्त किए थे। इसके अलावा तीन रॉड, कटर, पेचकस समेत तमाम चोरी को अंजाम देने वाले हथियार भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किए थे।

इसे भी पढ़ें : एएसपी दीपक ठाकुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 3 पुलिस कर्मी भेजे गए जेल, करण जौहर की बुआ हैं मामले में फरियादी

12 आरोपियों से 35 लाख का माल बरामद

अलग-अलग तारीख में हुई 12 आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 35 लाख रुपए की नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। आपको बता दें कि कोतवाली थाने में 27 जुलाई को अखिलेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए जगह-जगह दबिश दी और इस तरह कुल चोरी में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें : MP में निकाय चुनाव जल्द कराने के लिए HC में याचिका दायर, मामले में 25 अगस्त को होगी सुनवाई