कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी नें बंपर जीत हालिस की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरु हो गया है. इसी बीच जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो प्रदेश महामंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है.

नेताजी बंगला खाली करो: चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों-विधायकों को 10 दिन में खाली करना होगा सरकारी आवास, गृह विभाग ने जारी किया नोटिस

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया. दोनों महामंत्रियों ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है. दोनों नेता जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे. इस्तीफा देने वाले नेता नैतिक जिम्मेदारी और युवाओं को आगे बढ़ाने दलीलें की दे रहे हैं.

EVM मुद्दे को लेकर अदालत जा सकती है कांग्रेस: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान, चुनावी नतीजों में पारदर्शिता पर उठाए सवाल

इस्तीफा देने वाले अशोक गुप्ता कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. अशोक गुप्ता ने कहा कि चुनाव एक प्रजातंत्र का हिस्सा है. प्रजा द्वारा दिए गए निर्णय को सभी को स्वीकार करना पड़ता है. जिसके कांग्रेस पार्टी ने किया है. जहां तक इस्तीफे की बात है मुझे चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महामंत्री पद से नवाजा गया.

MP का ‘किंग’ कौन ? 19 साल बाद पहली बार CM के लिए आएंगे पर्यवेक्षक, 2003 से अब तक तीसरी बार बनी ये स्थिति

अशोक गुप्ता ने कहा कि मुझे पद की कोई लालसा नहीं है. मैं पिछले 40 सालों और तीन पीढ़ी से कांग्रेसी हूं. उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया कि प्रदेश में नवयुवकों की टीम बनना चाहिए. जो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. उनका कहना है कि मैं चाहता हूं अब पार्टी में वो युवा आएं जो कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दें.

Read more- CM शिवराज विकसित भारत संकल्प यात्रा की लेंगे बैठक, लोकसभा चुनाव से पहले जन-जन तक पहुंचाई जाएगी केंद्र की योजना