जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद। फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी और जोगीडीपा में बीते सप्ताह भर से दो दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं. इसलिए वन विभाग की टीम दिन रात गज राज वाहन दल के साथ मौके पर मुस्तैद है. हाथियों की मौजूदगी को देख विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. इसके साथ ही जंगलों की ओर जाने पर पाबंदी लगा दिया है.

जानकारी के अनुसार दिन में जंगल के अंदर हाथियों की मूवमेंट का पता नहीं चलता है. देर शाम होते ही हाथी जंगल के रास्ते निकलकर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते हैं. खेतों में धान के पके हुए बालियों को खाने के साथ ही खड़ी फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं.

वन विभाग से प्राप्त जानकारी मुताबिक ये वही दंतैल हाथी है, जो कुन्देल धान संग्रहण केंद्र में चौकीदार को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद फिंगेश्वर नगर के रिहायशी इलाकों में देर रात घूमते रहे. फिलहाल वन अमला दंतैल हाथियों की मूवमेंट पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर अनहोनी घटना के लिए सतर्क कर दिया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus