मोगा. मोगा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. लुधियाना से मोगा आ रही एक शिफ्ट कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे जवानों के काफिले से जा टकराई. इस हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं.
Also Read This: पंजाब में बिगड़ा माहौल, नेशनल हाईवे पर धुंआधार फायरिंग

लुधियाना की ओर से आ रही कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे काफी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लुधियाना रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन का टायर अचानक फट गया था, जिससे वह सेना के वाहन से टकरा गया. टक्कर के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा.
Also Read This: जेल मंत्री पहुंचे कैदियों से मिलने, देखी सुरक्षा व्यवस्था
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें