पिछले दो सालों से देश कोरोना महामारी जैसे संकट से जुझ रहा है. आज के समय में कोई इससे अंजान नहीं है. कोरोना काल के समय किए लॉकडाउन से बहुत सी चीजें प्रभावित हुई थी. इसे में से एक कार सेवा भी थी. Uber ने कोरोना महामारी के समय अपनी कार पूलिंग सेवा निलंबित कर दिया था. जिसे अब नए नाम के साथ दोबारा शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें – राजनीतिक घमासान: 3 विधायक खरीदने निकले थे और गंवा बैठे अपने 40 MLA – देखें Video

बता दें कि उबर से अमेरिका में Uber एक्स शेयर के नाम से अपनी कार पूलिंग सेवा दोबारा शुरू कर दी है. अमेरिका में अभी यह सेवा न्यूयॉर्क, लॉ एंजिलिस, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, फीनिक्स, सैन डियागो, पोर्टलैंड, ओरेगन, इंडियानापोलिस और पिट्सबर्ग में उपलब्ध है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे गत साल नवंबर में पायलट परीक्षण के लिए मियामी में शुरू किया गया था.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : मालवाहक से भिड़ंत में बाइक में लगी आग, दो सवारों की मौत, दो घायल…

रिपोर्ट के मुताबिक, Uber एक्स शेयर का विकल्प चुनने वाले राइडर के साथ उसी दिशा में जाने वाले अन्य राइडर को बिठाया जाएगा. राइडर को समस्या होने पर या सड़क पर अधिक समय बिताने पर कुल किराये में 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. अगर एक ही दिशा में जाने वाले दो राइडर न भी मिलें तो भी उन्हें छूट दी जाएगी.