दिल्ली. पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आग लग गई है. देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान हो रहा है. सत्तासीन भाजपा सरकार की आलोचना करने में विपक्ष जुटा है.

अब जामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई जालियावाला बाग कांड जैसी है. ठाकरे ने कहा कि ‘जामिया मिलिया इस्लामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाग की तरह है. छात्रों में युवा बम जैसी ताकत है. हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह छात्रों के साथ जो कर रही है वो ठीक नहीं है.’

दरअसल दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इनमें से जामिया मिलिया इस्लामिया में भी विरोध प्रदर्शन हुए. जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई छात्रों को हिरासत में लिया था. जिसके बाद स्थिति और खराब हो गई औऱ विपक्ष ने दिल्ली पुलिस के साथ साथ सरकारा को भी निशाने पर लिया था.