भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) ट्रेन में टीटीई के बर्ताव से पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) नाराज हो गई थी और ट्वीट किया था. अब रेल मंत्रालय को शिकायत के बाद झांसी डीआरएम ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. उमा भारती के ट्वीट पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम ने भोपाल डीआरएम को इस मामले को देखने के लिए निर्देश दिए थे. झांसी रेल मंडल के डीआरएम ने सीनियर डीसीएम को निर्देशित किया था. उमा भारती की शिकायत पर रेलवे ने एक कर्मचारी को सस्पेंड किया है. उमा भारती के साथ हुए इस वाकिए पर झांसी डीआरएम ने माफी भी मांगी.

दरअसल, उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट कर सफर का अनुभव शेयर किया था. उन्होंने लिखा कि जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं. मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई शताब्दी में खूब बैठी. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन में झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी.

Shatabdi Express: TTE के बर्ताव से उमा भारती हुईं दुखी, रेल मंत्रालय से की शिकायत

टीटी के बर्ताव से दुखी उमा भारती

उमा भारती ने कहा कि मैं आज झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था. मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटी लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव और यूनिफॉर्म जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं था.

बंद कमरे में दीपक जोशी से चर्चा फिर बेनतीजा ! बीजेपी नेताओं ने देर रात नाराज पूर्व मंत्री को मनाने की कोशिश, मीडिया से नहीं की गई कोई बातचीत

रेल मंत्रालय से की शिकायत

उमा भारती ने कहा कि मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है. हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है. आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus