शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का भोपाल में मंदिर का प्रवास खत्म हो गया है. अब उमा भारती ओरछा जाएंगी और वहां मधुशाला में गौशाला खोलेंगी. उन्होंने कहा कि अब नई शराब नीति (new liquor policy) का इंतज़ार नहीं करूंगी, जहां नियम विरुद्ध दुकान वहां मधुशाला में गौशाला (Gaushala in Madhushala) खोलूंगी. उमा भारती ने अवैध खनन और महिला अपराध पर भी सवाल उठाए हैं.

राम के नाम पर सरकारें बन रही

उमा भारती ने कहा कि मुझे खबर मिली कि आज कैबिनेट नहीं है. अब तक घोषणा नहीं हुई. मैं ओरछा जा रही हूं. ओरछा में मंदिर राम का है, लेकिन नाम राम का नहीं शराब का नाम है. राम मंदिर के रास्ते में दुकान बना दी गई. राम के नाम पर सरकारें बन रही हैं. राम राजा सरकार के मंदिर के रास्ते में ही शराब की दुकान बना दी.

CM के विस क्षेत्र से कांग्रेस सदस्यता की बात गलत: आदिवासियों को मीटिंग के नाम पर भोपाल ले जाकर कांग्रेस प्रवेश का दावा निकला झूठा, BJP कार्यकर्ताओं ने कहा- हमने कांग्रेस ज्वाइन नहीं की

भगवान के सामने बैठकर शराब पीते हैं लोग

2 अक्टूबर के कार्यक्रम में तय हुआ था कि नई शराब नीति में खामियां नहीं होंगी. यहां मंदिर के सामने दो-दो आहते हैं. भगवान के सामने बैठकर लोग शराब पीते हैं. मजदूरों की बस्ती में अहाता खोलना गलत है. अहाता हमारे संस्कृति के खिलाफ है. यहां मेरा धरना नहीं है. सीएम ने 31 जनवरी को नई शराब नीति लागू करने के लिए कहा था. ये जमीन पुलिस की है. थाने के लिए दी गई जमीन पर शराब की दुकान खोल दिया गया.

MP की सियासतः उमा भारती के मंदिर प्रवास का आज आखिरी दिन, कांग्रेस के आरोपों का ट्वीट कर दिया जवाब, बोलीं- शराब नीति में बदलाव के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं

हम चुनाव जीतेंगे, कांग्रेस का अस्तित्व खत्म

उमा भारती ने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस का अस्तित्व खत्म है. मुझे उम्मीद है कि मेरी मांगों को नई शराब नीति में शामिल किया जाएगा. आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा मुझे देखने आए. पूछा बुखार क्यों चढ़ा तो मैंने कहा तेरे कारण. आबकारी मंत्री की पत्नी को कहा कि आप मंत्री की पत्नी हैं. इसलिए आसानी से निकल जाती हैं. सामान्य महिला निकल नही सकतीं.

MP में महिला अपराध बढ़े

मध्यप्रदेश में महिला अपराध बढ़े हैं. सड़क पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसका एक बड़ा कारण शराब भी है. गुजरात में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित है. दिल्ली से आते समय चंबल के दोनों तरफ मैंने अवैध खनन देखा. संयुक्त एक्शन फोर्स बनाकर इन पर कार्रवाई हो. ट्रैक्टरों के टायर पर शूट कर इस पर रोक लगाई जाए. सेवक छोड़ शासक की भूमिका में सीएम शिवराज आए. अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus